Apple iPhone 16 सीरीज लॉंच जानिए क्या है कीमत और ख़ासियत जाने पूरी डिटेल्स

ऐपल कंपनी ने लॉंच की iPhone 16 सीरीज अपने नये A18 प्रोसेसर के साथ जिसका लोगों को बेसब्री से इंतज़ार था।एप्पल ने सोमवार की रात को iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को पेश किया।

iPhone 16 में क्या-क्या हैं नए फीचर्स?

कंपनी ने iPhone 16, iPhone 16 Plus के डिज़ाइन में बदलाव किया है साथ ही नये कैप्चर बटन भी ऐड किया गया है जो कैमरा एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाता है इस नये बटन से ज़ूम और कैप्चर करना और भी आसान होगा।प्रो सीरीज के डिजाइन में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया है। iPhone 16 प्रो सीरीज में यूजर्स को एक नया बटन मिलेगा जो कैमरा को एक्टिव करने के लिए होगा। 

iPhone 16 और iPhone 16 Plus के बैटरी और स्क्रीन

iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों में  सिर्फ़ बैटरी और डिस्प्ले का अंतर है बता दे कि iPhone 16 में 6.1 इंच और iPhone 16 Plus में 6.7 इंच का Super Retina XDR displays डिस्प्ले मिलता है स्क्रीन ब्राइटनेस 2000 Nits की है।

iPhone 16 और iPhone 16 Plus में मिलेगा नया चिपसेट

एप्पल ने iPhone 16 सीरीज को नए चिपसेट के साथ पेश किया है। iPhone 16 Series में  यूजर्स को अब A18 चिपसेट मिलेगा। A18 Chipset को कहा जा रहा है कि यह फ़ोन तो फ़ोन बल्कि कई डेस्कटॉप को भी टक्कर दे सकता है |

iPhone 16 और iPhone 16 Plus कैमरा में है क्या कुछ नया ?

iPhone 16 कैमरा फीचर में बहुत बदलाव किए गए है 48mp के मेन लेंस वाला डबल कैमरा सेटअप सेकेंडरी कैमरा  12mp वाइड येंगल का मिलेगा साथ ही ट्रू डेप्थ फ़्रंट कैमरा मिलेगा।रॉ वीडियो रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट मिलता है बेहतर एडिटिंग और कलर ग्रेडिंग के लिए। 

iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमत

कंपनी ने iPhone 16 की क़ीमत 79900 रुपये से शुरू है और    iPhone 16 Plus की क़ीमत 89900 रुपये से मिलेंगे। 

iPhone Pro Series

Apple ने हमेशा की तरह इस साल भी 2 Pro सीरीज भी लांच कर दिया है,iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max दोनों हैंडसेट में Apple Intelligence जैसे फीचर्स ऐड किये गए है|

iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और iPhone 16 Pro Max में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया है दोनों में Super Retina XDR displays देखने को मिलेगा |

iPhone 16 Pro Series का कैमरा

Apple ने Pro मॉडल्स में बहुत से अपग्रेड किये है कैमरे में खास कर रॉ इमेज और रॉ विडियो रिकॉर्डिंग का आप्शन दिया है Mannual सेटिंग का भी आप्शन दिया गया है iPhone 16 Pro में अब रिकार्ड कर सकते है 4k 120 fps Dolby Vision हाई रेसोल्यूशन के साथ साथ हाई फ्रेम रेट्स में रिकॉर्ड कर सकते है, कैमरे में जूमिंग के काफी आप्शन ऐड कर दिया गया है अल्ट्रा वाइड 13mm से लेकर 120mm तक ज़ूम कर सकेंगे साथ ही माइक्रो फोटोग्राफी भी कर सकेंगे, आडिओ मिक्स करने का भी आप्शन कंपनी में इस मॉडल में दे दिया है ओवरआल अच्छा एक्स्पेरिसस ग्राहकों को मिलेगा,

iPhone 16 Pro Series का बनावट

पिछले प्रो मॉडल्स की तरह इस मॉडल में भी टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है iPhone 16 series की मजबूती ग्राहकों को अच्छी मिलने वाली है टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है वजन भी हलकी मिलेगी |

iPhone 16 Pro और 16 Pro Max की कीमत 

iPhone 16 Pro (128GB) की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है. iPhone 16 Pro Max (256GB) की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये है

Back view of iPhone 16 Pro, all four finishes, Black Titanium, Natural Titanium, White Titanium, Desert Titanium and front view of iPhone 16 Pro in Desert Titanium

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment