CG Bilaspur Court Recruitment 2024 बिलासपुर महाधिवक्ता कार्यालय में स्टेनोटाइपिस्ट, भृत्य, वाहन चालक, के 15 पदों पर निकली भर्ती महाधिवक्ता छ०ग०, बिलासपुर कार्यालय में दैनिक वेतन पर भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त छत्तीसगढ़ के मूल निवासी के उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन आमंत्रित किया जाता है ।
यदि आप 8 वी और 12 पास है तो आपके लिए सुनहरा अवसर है स्टेनोटायपिस्ट (अंग्रेजी), वाहन चालक, भृत्य आदि पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं |
छ.ग. बिलासपुर महाधिवक्ता कार्यालय भर्ती 2024 | |
---|---|
विभाग का नाम | कार्यालय महाधिवक्ता, छ.ग., बिलासपुर |
विज्ञापन क्रमांक | स्थापना/भर्ती/2024-25 |
पद का नाम | स्टेनोटाइपिस्ट, वाहन चालक तथा भृत्य |
पदों की संख्या | 15 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
जॉब लेवल | जिला स्तरीय |
नौकरी श्रेणी | नियमित |
नौकरी स्थान | बिलासपुर (छत्तीसगढ़) |
कौन आवेदन कर सकता है? | छत्तीसगढ़ मूल निवासी |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.advocategeneralcg.com/ |
बिलासपुर कोर्ट भर्ती 2024 रिक्तियाँ
पद का नाम | पदों की संख्या |
---|---|
स्टेनोटायपिस्ट (अंग्रेजी) | 04 |
वाहन चालक | 04 |
सेवक | 07 |
कुल पद | 15 पद |
शैक्षणिक योग्यता और चयन प्रक्रिया
1).स्टेनोटायपिस्ट योग्यता
1.मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण्य के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
2.अंग्रेजीशीघ्र लेखन 60 शब्द प्रति मिनट की गति का कार्य साधक ज्ञान।
3.मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंट्री ऑपरेटर अथवा प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा अथवा प्रमाण पत्र तथा अंग्रेजी में डाटा एंट्री का 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटा की गति।
नोट:- स्टेनो संबंधी ज्ञान एवं कंप्यूटर टाइपिंग की गति के लिए कौशल परीक्षा ली जाएगी।
2) वाहन चालक: अनिवार्य योग्यता
1. हाई स्कूल अथवा 10वीं उत्तीर्ण।
2.हल्का वाहन चालक का लाइसेंस LMV धारक होना अनिवार्य है।
नोट: वाहन चालन संबंधी कौशल परीक्षा ली जाएगी।
3) भृत्य अनिवार्य योग्यता
1.मान्यता प्राप्त बोर्ड स्कूल से कक्षा आठवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
नोट:- सामान्य हिंदी एवं सामान्य अंग्रेजी पढ़ने एवं लिखने संबंधी कौशल परीक्षा ली जावेगी।
अनुभव:-विद्यापीठ पद पर शासकीय विभाग कार्य करने के अनुभव को महत्व दिया जाएगा अनुभव प्रमाण पत्र कार्यालय या विभाग प्रमुख द्वारा जारी किया गया हो।
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
निचे दिए आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “कार्यालय महाधिवक्ता, उच्च न्यायालय परिसर, बोदरी, बिलासपुर (छत्तीसगढ़)” के पते पर स्वयं उपस्थित होकर आवेदन 05 अक्टूबर 2024 तक प्रस्तुत करें।
आवेदन समय सीमा
आवेदन की तिथि | 19 सितम्बर 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 05 अक्टूबर 2024 |
Important Download Links
विभागीय विज्ञापन Download Here
विभागीय वेबसाइट Click Here
CG Bilaspur Court Recruitment 2024