महतारी वंदन योजना: पैसा नहीं आ रहा है तो कर सकते हैं ये उपाय

 

क्या है महतारी वंदन योजना ?

 “महतारी वंदन योजना” छत्तीसगढ़ प्रदेश मे महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु , समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव , असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने , स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है , जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी |

क्या करें अगर पैसा नहीं आ रहा है ?

1.अपने मोबाइल पर महतारी वंदन योजना का ऐप इनस्टॉल करें I 

2. अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें 

3. लॉगिन करने लेने के बाद ऊपर अपर लेफ्ट कॉर्नर में 3 डॉट्स को टच करें ।

4. साइड मेनू खुलने के बाद “शिकायत करें” के ऑप्शन को सेलेक्ट करें ।

5. मोबाइल नंबर डालकर “Get” के ऑप्शन को क्लिक करें, आपका पूरा जानकारी दिख जाएगा ।

6.नीचे शिकायत का प्रकार चुने ऑप्शन में जाकर “योजना अंतर्गत भुगतान प्राप्त नहीं होने संबंधी” को स्लेक्ट करें ।

7. विवरण दर्ज करें के ऑप्शन में अपना समस्या लिखें 

8. शिकायत करता का नाम, शिकायत करता के पति का नाम नीचे पता डालकर सबमिट के ऑप्शन पर जाएँ

9. आपका शिकायत सफलता पूर्वक रजिस्टर हो जाएगा |

 

शिकायत का निराकरण देखने के लिए

  1. अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करने के बाद
  2. अपर लेफ्ट की 3 डॉट्स को टच करें 
  3. “निराकरण देखे” के ऑप्शन पे जायें 
  4. मोबाइल नंबर डालें Get पर टच करें 
  5. जानकारी खुल जाएगा “किया गया निवारण” कालम में जवाब लिखा मिलेगा अगर N/A लिखा है तो इंतज़ार कीजिए कुछ दिन में  समस्या का जवाब मिल जाएगा ।
  6. समस्या का समाधान करते ही खाते में पैसे आने लगेंगे ।

आवश्यक तैयारियां

बैंक खाता आधार लिंक : आपना बैंक खाता आधार से लिंक होना जरुरी है |

व्यक्तिगत बैंक खाता : महिला का बैंक खाता स्वयं का होना अनिवार्य है |

बैंक खाता आधार लिंक एवं डी.बी.टी. : महिला के स्वयं के बैंक खाते में आधार लिंक डी.बी.टी

सक्रीय होना चाहिए |

 

कैसे चेक करें डी.बी.टी सक्रीय है या नहीं ?

डी.बी.टी सक्रियता चेक करने के लिए आपको आधार के वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा उसके बाद  रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर डाल कर लॉग इन करना होगा

 मोबाइल पर ओटीपी आएगा ओटीपी डालने के बाद आपका आधार डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा फिर आपको आधार सर्विसेज में जाकर आधार बैंक सीडिंग के ऑप्शन पर जाना होगा

अगर बैंक सीडिंग ऐक्टिव दिखा रहा है इसका मतलब आपका डी.बी.टी. सक्रिय है।

“महतारी वंदन योजना” ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें

 

हमारा WhatsApp और Telegram ग्रुप ज्वाइन करें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment