सिग्मा ने E और L माउंट के लिए 28-105mm F2.8 आर्ट लेंस की घोषणा की

सिग्मा 28-105 f2.8

फ़ोटोग्राफ़र्स और वीडियोग्राफ़र्स के लिये ख़ुशख़बरी सिग्मा लेकर आ रहा है मल्टी फ़ोकल लेंथ 2.8f वाला ज़ूम लेंस

सिग्मा ने एल-माउंट और सोनी ई-माउंट कैमरों के लिए फुल-फ्रेम 28-105mm F2.8 DG DN आर्ट लेंस की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि लेंस “कई लोकप्रिय फोकल लेंथ,” जैसे कि 28mm, 50mm और 85mm जैसे फोकल लेंथ को कवर करता है वो भी 2.8f फिक्स्ड ऐपर्चर के साथ।

कंपनी इसे फोटोग्राफरों और वीडियोग्राफरों दोनों के लिए एक लेंस के रूप में पेश कर रही है। कंपनी का कहना है कि ‘हाई-रिस्पॉन्स लीनियर एक्ट्यूएटर’ ऑटोफोकस मोटर ‘Noise Free वीडियो क्षमता’ प्रदान करेगा और इसके ‘न्यूनतम’ Focus Breathing पर जोर देगा।

Sigma 28-105mm

सभी Focal Length पर 15.8 इंच (40 सेमी) की न्यूनतम फ़ोकस दूरी है जबकि sigma 24-70 लेंस की भी minimum focus दूरी लगभग एक जैसे ही है। इस लेंस में एक गोल बारह-ब्लेड डायाफ्राम भी है, जो बड़े-एपर्चर यूनिट को यथासंभव छोटा रखने में मदद करता है।

Screenshot

इस लेंस की फ़िल्टर साइज 82mm तथा इसका वजन लगभग 995gm बताया जा रहा है ।

अब देखना ये है कि फ़ोटोग्राफ़र्स और वीडियोग्राफ़र्स को कितना पसंद आता है और ये भी देखना है कि वेडिंग फ़ोटोग्राफ़र्स के लिये कितना कारगर रहेगा ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now