2018 में रिलीज़ हुई फ़िल्म तुम्बाड फिर से अपने रिलीज़ के लिए तैयार है इस साल की हास्य और हॉरर फ़िल्म “मुंजया” और “स्त्री 2” बॉक्स ऑफिस पर अपने लागत से ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मो में शामिल हो गई है इसी क़तार में निर्देशक राही अनिल बर्वे की फिल्म ‘तुम्बाड’ दोबारा सिनेमाघरों मे रिलीज हो रही है तो इसे सिनेमाघरों में देखने के लिए युवाओं में खास उत्साह देखा जा रहा है।
इस फ़िल्म की कहानी इस फ़िल्म की लोकप्रियता के लिए बहुत बड़ी वजह है। बुजुर्गों से सुनी कहानी जैसी इस फ़िल्म की कहानी है। इसके पहले पर्दे पर बहुत कम दिखाई देती है।
मेकर्स बताते हैं कि फ़िल्म तुम्बाड को बनाने में 6 साल की मेहनत लगी है। फ़िल्म का अधिकतर दृश्य असली बरसात में शूट किये गये हैं इस फ़िल्म के मुख्य किरदार जैसे विनायक, दादी, हस्तर, पाण्डुरंग जैसे किरदारों को दिर्शकों ने काफी पसंद किया।
एक अधभूत फ़िल्म होने के साथ साथ इस फ़िल्म में लालच बुरी बला जैसे साधारण और सरल सी सिख देती हैं जो दर्शकों को क़ाफ़ी पसंद आया। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म ने अपनी री-रिलीज (13 सितंबर 2024) की एडवांस बुकिंग में ही इतने पैसे कमा लिए हैं जितने इस फिल्म ने 2018 की रिलीज के समय पहले दिन कमाए थे।
Tumbbad | Official Re-Release Trailer
अब देखना ये है कि री-रिलीज़ में ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है।
Film Credits
Credits:
A film by: Rahi Anil Barve
Co-Directed by: Adesh Prasad
Produced by: Sohum Shah, Aanand L Rai, Mukesh Shah, Amita Suresh Shah
Executive Producer & Creative Director: Anand Gandhi
Co-Produced by: Mitesh Shah, Adesh Prasad, Kanupriya Aiyer, Tomas Eskilsson-Anthony Muir (Film I Vast), Sean Wheelan (Filmgate Films)
Associate Producers: Ruchi Bhimani, Harini Lakshminarayan , Paolo Bertolin
Director of Photography: Pankaj Kumar
Editor & Creative Producer: Sanyukta Kaza
Written by: Mitesh Shah, Adesh Prasad, Rahil Anil Bharve, Anand Gandhi
Supervising Producer: Sonam Budha
Production Designers: Nitin Zihani Choudhury & Rakesh Yadav
Original Songs Composed & Arranged by: Ajay & Atul
Original Score: Jesper Kyd
Casting: Honey Trehan, Ashar Haque, Harry Parmar, Prashant Singh
Lyrics: Raj Shekhar
Sound: Kunal Sharma (MPSE)
Line Producer: Girish Patel
Post Production Supervisor: Pranav Thakkar
Visual Effects: Filmgate VFX
Costume Design: Smriti Chauhan, Sachin Lovalekar
Make up: Serina Tixeira, Shrikant Desai
Prosthetics Special Effects Make up: Dirty Hands Studio Hash
Color by: Red Chillies Color
Colorist: Tushar Jadhav
Marketing Director: Varun Gupta (Max Marketing)
Visual Promotions: Just Right Studioz NX
Trailer by: Adesh Prasad, Amol Gunjal, Nilay Majumder
Digital Agency: White Rivers Media
PR Agency: Spice
Publicity Campaign: Sachin Gurav (24 Eightyone Publicity Design)
An Eros Now Release.